चोरों ने ऑटो मोबाइल शॉप को बनाया निशाना, लाखों के सामान पर किया हाथ साफ
सुबह दुकानदार के पहुंचने पर पता चला, लगातार हो रही चोरियों से लोगों में आक्रोश
रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के गामठवाडा मार्ग पर बुधवार रात चोरों ने एक ऑटो मोबाइल शॉप को अपना निशाना बनाया। चोर दुकान से करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान चुराकर ले गए है। पुलिस ने पीड़ित दुकान मालिक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। सागवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार सागवाड़ा निवासी कमलेश जैन ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया- उसकी सागवाड़ा के गामठवाडा मार्ग पर अमित ऑटो मोबाइल नाम से शॉप है। बुधवार रात को वह दुकान बंद करके गया था। आधी रात चोरों ने दुकान को अपना निशाना बनाया और दुकान में सामान को बिखेर दिया। वहीं, दुकान से करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान चुराकर ले गए।गुरुवार सुबह दुकान आने पर चोरी की वारदात का पता चला। चोरी की घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। वहीं, पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने चोरी की वारदात का जल्द खुलासा करने की मांग की है।