Homeस्मार्ट हलचलऑटो टीपर चालक उतरे सामूहिक रूप से हड़ताल पर, शहर से नहीं...

ऑटो टीपर चालक उतरे सामूहिक रूप से हड़ताल पर, शहर से नहीं उठा कचरा, सीएम के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । नगर निगम के कचरा संग्रहणकर्ता (ऑटो टीपर कर्मी ) गुरुवार को एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। ऐसे में शहरी क्षेत्र में ऑटो टीपर से कचरा नहीं उठाया गया। इन ऑटो टीपर चालकों की मांग अनुभव पत्र बनाकर उन्हें सफाई कर्मचारी भर्ती में स्वीकार करने की है। इसी मांग को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस (ऑटो टीपर यूनियन) के बैनर तले कचरा संग्रहणकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। इसमें बताया गया है कि कचरा संग्रहणकर्ता घर-घर जाकर कचरा सयंग्रहण करते हैं। कई वर्षों से स्थानीय निकाय में अलग-अलग ठेका कंपनी के अधीन वे अपनी सेवायें दे रहे हैं। शहर के हर घर से कचरा संग्रहित कर शहर को स्वच्छ बनाये रखने की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कोरोना काल में भी स्वास्थ्य की परवाह किये बिना सेवायें दी। कचरा संग्रहणकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की है कि कचरा संग्रहणकर्ता (ऑटो टीपर चालक) का अनुभव पत्र बनवाकर उसे सफाई कर्मचारी भर्ती में मान्य करवाया जाये। साथ ही ज्ञापन में चेतावनी भी दी कि अगर उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया तो मजबूरन उग्र आंदोलन एवं प्रदर्शन करने पर बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान यूनियन के नगर अध्यक्ष राधेश्याम मल्होत्रा, उमाशंकर सहित बड़ी संख्या में ऑटो टीपर कर्मी मौजूद रहे। उधर, कचरा संग्रहण कर्ताओं द्वारा अपनी इस मांग के चलते गुरुवार को एक दिवसीय हड़ताल पर रहने से शहर से कचरा संग्रहण नहीं किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES