शाहपुरा@(किशन वैष्णव)राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे अवैध खनन रोकथाम के लिए अभियान के तहत जिला कलेक्टर टीसी बोहरा,पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल के निर्देशन में खान विभाग के माइनिंग इंजिनियर जिनेश उमड़ व तहसीलदार उत्तम जांगिड़ ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए बजरी परिवहन करते 2 ट्रेकर जप्त किए,फुलियाकला पुलिस को मौके पर बुलाकर दोनो ट्रेक्टर को थाने भेजा व एफआईआर दर्ज करवाई,मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में अवैध खनन माफियाओ में हलचल पैदा हो गई,ट्रेक्टर ट्राली,जेसीबी मशीनों को बंद कर दिया गया।