राजेश कोठारी
करेडा । थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गाजां सहित एक युवक को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी पूरण मल मीणा ने बताया कि पुलिस गस्त के दौरान चावंडिया रोड पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति संदिग्ध लगने पर उसे रोककर पूछताछ करते हुए उसके पास से अवैध रूप से अवैध मादक पदार्थ गाजां 444 ग्राम जप्त करते हुए चावंडिया निवासी राजेश उर्फ राजु पिता दयाराम कुमावत को गिरफ्तार किया ।