गंगापुर – पुलिस उप अधीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार अवैध हथियार की तस्करी करने वाले आरोपीयों के विरुद्ध चलाएं जा रहे अभियान के तहत गंगापुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार अवैध हथियार तस्करी करने वालें आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं आरोपियों के कब्जे से गंगापुर पुलिस ने आठ अवैध पिस्तौल व 23 जिंदा कारतूस बरामद किए। आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
गठित पुलिस टीम
फूलचन्द थानाधिकारी, एएसआई रेवत सिंह, कैलाश चन्द्, नारायणलाल, आशीष मिश्रा सउनि इन्चार्ज साईबर सैल, कांस्टेबल गोपालराम, रवि कुमार, गोपाल सिंह, सुरेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, बजरंग इस टीम ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी
शिवलाल पिता शंकरलाल जाट उम्र 23 साल निवासी जोर थाना आमेट
मुकेश पिता रोशनलाल जाट उम्र 31 साल निवासी फुकिया थाना गंगापुर, लादुलाल उर्फ लादेन पिता नानुराम कुमावत उम्र 36 साल निवासी गाडरीखेडा थला थाना रायपुर, चंदन उर्फ चन्दु पिता पदमाराम जेवलिया जाति 1 पिस्टल जाट उम्र 19 साल निवासी कुणी चौलसा थाना नावा को गिरफ्तार किया गया।