अजीज भाटी
रोपां:- 19 मार्च । पारोली थाना पुलिस ने देवरा निवासी एक युवक को 2 लीटर अवैध हथकढ़ शराब सहित गिरफ्तार किया। पारोली थाना प्रभारी भंवरलाल मीणा ने बताया कि पारोली थाना पुलिस ने गश्त के दौरान मंगलवार को शाम 4 बजे के लगभग राजू गुर्जर पुत्र राम राय उम्र 28 साल निवासी देवरा को 2 लीटर अवैध हथकढ़ शराब को प्लास्टिक कैन में लेकर देवरा गांव की बनी में नजर आया। वहीं पुलिस को देखकर युवक भागने लगा। तो पुलिस ने युवक का पीछा कर पकड़कर चेक करने पर प्लास्टिक कैन में अवैध हथकढ़ शराब पाई गई। इस पर पारोली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।