Homeभीलवाड़ातस्करों की कैंपर ट्रैक्टर से टकराई, तस्कर फरार, 1.50 करोड रुपये का...

तस्करों की कैंपर ट्रैक्टर से टकराई, तस्कर फरार, 1.50 करोड रुपये का डोडा-चूरा जब्त

गंगापुर – कारोई थाना पुलिस ने डीएसटी के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुये एक इस्युजी कैंपर से डेढ़ करोड़ रुपये कीमत का 927.12 किलोग्राम डोडा-चूरा बरामद किया। लेकिन तस्कर भागने में सफल रहे। इससे पहले तस्करों की यह कैंपर ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ गई, जिससे ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गये, वही कैंपर भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस अब फरार तस्करों की पुलिस तलाश कर रही है।

कारोई पुलिस के अनुसार, पुलिस मुख्यालय के आदेश से लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, अवैध हथियार व अवैध नगदी व बहुमुल्य सामग्री की घरपकड के लिए निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त के निर्देशन मे टीमें गठित की गई। इस बीच, शनिवार को अन्तर जिला नाका पोईण्ट पहुंना रोड कारोई ड्युटी पर तैनात कांस्टेबल अजय को मुखबीर सुचना मिली कि एक बिना नंबरी इस्युजी केम्पर में अवैध रूप से भारी मात्रा में अफीम डोडा चुरा भरा हो सकता है। सूचना पर कारोई थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण गुर्जर मय जाब्ता नेशनल हाइवे स्थित सेथुरिया चौराया पर पहुंचे। जहां गुरलां की ओर से बिना नंबरी इस्युजी कैंपर तेजगति से आई और सामने आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गये। वहीं कैंपर भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसे छोडक़र चालक मौके से फरार हो गया। कैंपर में अवैध मादक पदार्थ होने की आशंका के चलते उसकी तलाशी ली तो उसमें 927.12 किलोग्राम डोडा-चूरा कट्टों में भरा मिला। पुलिस ने कैंपर सहित डोडा-चूरा को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया। तस्करों की तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थान। प्रभारी गुर्जर के साथ दीवान ताराचंद, कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, अजय, सुरेंद्र सिंह, विक्रम के साथ ही डीएसटी टीम प्रभारी उगमाराम, प्रतापराम, राधेश्याम, पवन कुमार, ऋषिकेश, राजाराम शामिल थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES