एक जेसीबी का पीछा किया,रास्ता खराब होने से भाग छूटी,दूसरी जेसीबी अवैध खनन करती पकड़ी।
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)जिला मुख्यालय के खामोर ग्राम पंचायत के बहका खेड़ा में फुलिया कलां एसडीएम राजकेश मीना ने अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए अवैध खनन करती जेसीबी जप्त कर माइनिंग विभाग को सुपुर्द किया तथा फुलिया कलां पुलिस को सूचित किया।फुलिया कलां एसडीएम राजकेश मीना ने बताया की जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देश पर खामोर में अवैध रूप से खुदाई करती जेसीबी मशीन जप्त की गई।मीना ने बताया की पहली जेसीबी का पीछा किया पर रास्ता ऊबड़ खाबड़ होने से भाग छूटी,तथा दूसरी अवैध खनन करती जेसीबी दिखाई दी जिसे जप्त कर माइनिंग विभाग और पुलिस को सूचित किया।कार्यवाही के दौरान पटवारी डूंगरसिंह,महेश कुमार सहित माइनिंग विभाग के अधिकारी मौजूद थे।