भीलवाड़ा । अवैध शराब के विरुद्ध हमीरगढ़ थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 81 कार्टून अवैध शराब के ओर एक पिकअप जब्त की है । आरोपित पिकअप में टेंट की आड़ में अंग्रजी शराब का परिवहन कर रहे थे और दबोचे गए । एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की नाकाबंदी के दौरान चित्तौड़गढ़ की तरफ से आ रही एक पिकअप को मुखबिर की सूचना के आधार कर रुकवाया और दोनो अंदर मौजूद लोगो से पूछताछ की ओर पिकअप की तलाशी लेने पर उसमे अवैध शराब के 81 कार्टून बरामद हुए । उक्त शराब कों पिकअप सहित जब्त कर आरोपित रामदयाल सैनी पौदाला की ढाणी करनावर, दौसा और विजेंद्र मीणा ढाणी, जिनसिकावास मालाखेड़ा अलवर को गिरफ्तार किया गया ।


