जागरूकता गतिविधियों के प्रभावी आयोजन से बढ़ाएं जिले का मतदान प्रतिशत- जिला निर्वाचन अधिकारी
बूंदी।स्मार्ट हलचल/जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय गोदारा ने निर्देश दिए है कि स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता गतिविधियों का प्रभावी आयोजन कर आगामी लोकसभा आम चुनाव, 2024 में जिले का मतदान प्रतिशत बढाया जावे। यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार को जिला कलक्टेªट सभागार में आयोजित स्वीप स्वीप जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि गांव से लेकर शहर तक स्वीप टीम में जुड़े अधिकारी, कर्मचारी, स्वयं सेवी संस्थाएं आमजन को मतदान का महत्व बताते हुए लोकसभा आम चुनाव, 2024 के तहत 26 अप्रेल को अधिकाधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जागरूकता गतिविधियों के लिए 21 विभाग अपने कार्य योजना बनाएं और सतरंगी सप्ताह के तहत मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के शहरी क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता के लिए नगर परिषद एवं नगरपालिकाओं के कचरा संग्रहण वाहनों के माध्यम से 26 अप्रेल को मतदान करने संबंधी ऑडियो प्रसारित करने के अलावा स्टीकर भी लगाए जाएं। साथ ही होर्डिंग्स के माध्यम से भी मतदान दिवस पर आवश्यक रूप मतदान करने का संदेश प्रदर्शित किए जाएं। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिए कि गैस ऐजेंसी संचालकों से समन्वय स्थापित कर गैस सिलेण्डरों पर मतदान दिवस पर मतदान करने संबंधी स्टीकर लगवाए जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्रों मंे अधिकाधिक मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित करवाई जावे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि आंगनबाडी कार्यकर्ता भी आमजन को मतदान का महत्व समझाए और मतदान दिवस पर मतदान करने के लिए प्रेरित करें। शिक्षा विभाग की ओर से जिले के निजी स्कूलों में स्वीप गतिविधियंा करवाई जाए। इस दौरान बच्चों के माध्यम से परिजनों द्वारा मतदान करने के संकल्प पत्र भरवाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि श्रम विभाग औद्योगिक इकाईयों का भ्रमण करें और वहां नियोजित श्रमिकों को मतदान दिवस पर अवकाश होने तथा आवश्यक रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में विभिन्न बैंकों के एटीएम तथा बैंक शाखाओं में मतदाता जागरूकता तथा 26 अप्रेल को मतदान करने की अपील संबंधी स्टीकर लगवाए जाए। इसके अलावा पोस्ट आफिस में जागरूकता सामग्री लगाई जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि पर्यटन स्थलों पर भी जागरूकता सामग्री लगाई जावे। साथ ही लोक कलाकारों के माध्यम से नुक्कड नाटक आदि गतिविधियों से मतदान का संदेश प्रसारित किया जावे। इसके अलावा वॉल पेटिंग के जरिए भी मतदान की अपील की जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि खनन क्षेत्रों में खनिज विभाग द्वारा माईनिंग एसोसिएशन से समन्वय बनाकर गतिविधियां करवाने की कार्य योजना बनाई जावे। उन्हांेने कहा कि कृषि उपज मण्डी, अन्नपूर्णा रसोई, कोचिंग सेंटर में भी जागरूकता पोस्टर लगवाएं। बैठक में स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुर्गाशंकर मीणा ने बताया कि सतरंगी सप्ताह के तहत मतदाता जागरूकता के लिए 17 से 23 अप्रेल तक विविध गतिविधियां होंगी। इसमंे 21 विभागों द्वारा थीम आधारित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर, जिला खेल अधिकारी वाईबी सिंह, जिला रसद अधिकारी शिवजीराम जाट, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार व्यास, स्वीप आइकान सर्वेश तिवारी, कौशल जैन, नगर परिषद की मोनिका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।