बिहार के शेखपुरा जिले में हथियारबंद बदमाशों ने दिन-दहाड़े बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने मैनजेर को बंदूक की नोक पर अपने कब्जे में ले लिया और बैंक से 30 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. लूट की वारदात से जिले में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई.
मिली जानकारी के अनुसार बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत हटिया मोड़ के पास एक्सिस बैंक से अपराधियों ने हथियार के बल पर लगभग 30 लख रुपए लूट लिए है. घटना की सूचना मिलते ही बरबीघा पुलिस के साथ ही एसपी एसडीपीओ घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं. हालांकि एसपी स्वयं जांच का कमान संभाले हुए हैं. अलग एंगल से जांच की जा रही है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बैंक खुलते ही तीन बाइक पर सवार लगभग 6 अपराधियों ने ग्राहक बनकर बैंक में प्रवेश किया, जिसमें दो बिना मास्क है और अन्य मास्क लगाए हुए थे. इसके बाद अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक प्रबंधक सहित अन्य कर्मी को बंधक बना दिया और लूट की घटना को अंजाम दिया गया. घटना को लेकर एसपी ने बताया कि लगभग 28 से 30 लख रुपए की लूट हुई है. सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. पटना से भी फॉरेंसिक टीम पहुंच चुकी है.
वहीं बैंक लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. जानकारी के अनुसार आज बैंक खुलते ही अपराधी बैंक के अंदर घुस गए और कर्मचारियों को पिस्टल की नोंक पर बंधक बना लिया. इसके बाद 30 लाख रुपये लूटकर चलते बने. बताया जा रहा है कि बैंक लूट की इस घटना के दौरान अंदर मौजूद ग्राहकों के साथ भी लूटपाट की गई है.
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. जांच के लिए तकनीकी टीमों को भी बुलाया गया है. बरबीघा और नालंदा बॉर्डर से सटे सभी थाना क्षेत्रों में वाहनों की जांच की जा रही है.