भीलवाड़ा । अजमेर और जयपुर से भीलवाड़ा पहुंची आयकर विभाग की टीम ने शहर में अलग अलग स्थानों पर दबिश दी । टीम की भीलवाड़ा में रेड पड़ने के बाद हड़कंप मच गया । टीम को भीलवाड़ा में फर्जी राजनीतिक पार्टी बनाकर 271 करोड़ के बोगस लेनदेन की शिकायत लगातार मिल रही थी जिसके बाद टीमें भीलवाड़ा पहुंची और विजय सिंह पथिक नगर निवासी विकास व्यास, आटूण निवासी दीपक कुमार जोशी और आजाद नगर निवासी कमलेश आचार्य के घर पर छापामारा जहां कई दस्तावेज खंगाले तो पता चला की तीनो ने मिलकर नेशनल सर्व समाज पार्टी नाम से एक फर्जी राजनीतिक पार्टी चला रखी थी जिसे ये टैक्स चोरी ओर राजनीतिक पार्टियों को चंदा देने में इस्तेमाल कर रहे थे जिसकी ये लोग पक्की रसीद लेकर आयकर में छूट के लिए आवेदन करते ओर रिफंड उठा लिया करते थे । इस पूरे खेल में वकील राहुल कोठारी मध्यस्थता करता था । रिफंड आने के बाद सभी अपना कमीशन आपस में बांट लेते और शेष रकम दानदाता को लौटा देते थे । 271 करोड़ का बोगस लेनदेन मुंबई से ऑपरेट हुआ था जो दिसंबर 2022 से चल रहा था । जानकारी के अनुसार विकास व्यास इस फर्जी राजनीतिक पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष है जबकी दीपक कुमार जोशी कोषाध्यक्ष और कमलेश आचार्य सचिव है । विकास और दीपक दोनो रिश्तेदार है और कमलेश इनका दोस्त है । जांच पड़ताल में सामने आया की फर्जी लेनदेन का खेल मुंबई से ऑपरेट हो रहा था जिसके तार गाजियाबाद तक जुड़े थे लेकिन विकास ने इसकी ई केवाईसी भीलवाड़ा से ही करवाई थी । पिछले 3 साल में इनके अकाउंट से 271 करोड़ का बोगस लेनदेन हुआ है । गौरतलब है की बीते दिनों भी आईटी विभाग ने भीलवाड़ा में बोगस क्लेम की शिकायत पर कई सीए और अकाउंटिंग का काम करने वाले लोगो पर शिकंजा कसा था जिसमे कई बड़े नाम उजागर हुए थे जिसमे भी वकील राहुल कोठारी की भूमिका संदिग्ध थी । फिलहाल टीम द्वारा सर्च अभियान जारी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ।