राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी
स्मार्ट हलचल/अयोध्या में रामलला की प्रणप्रतिष्ठा कार्यक्रम देश-विदेश में विख्यात हो रहा है जहां आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी। वहीं अयोध्या में जैन तीर्थ का निर्माण किया जा रहा है। जैन समाज के जिनेन्द्र सेठी ने बताया कि अयोध्या से अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ शुक्रवार को कोटड़ी पंहुचा जिसकी जैन समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गई जो कस्बे के सदर बाजार स्थित शान्तिनाथ दिगंबर जैन मन्दिर से रवाना हो कर चारभुजा मार्ग, विद्यासागर उद्यान, पुराना बस स्टेण्ड, शीतल भवन, आदिनाथ स्वेतांबर जैन मन्दिर होते हुए शान्तिनाथ जैन मन्दिर पर संपन्न हुई। जुलूस में दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष नेमीचन्द पाटोदी, कैलाश सेठी, सुरेश गोधा, चेतन सेठी, अनिल झाझरी, ऋषभ गोधा सहित बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरुष ने भाग लिया। शोभायात्रा में युवाओं में विशेष उत्साह नजर आया।