स्मार्ट हलचल| राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी
मुख्यालय स्थित श्री सुरभी गौ तीर्थधाम परिसर में भव्य गौ चिकित्सालय के निर्माणार्थ एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या आगामी 29 जनवरी को रात्री 8 बजे से श्रीदेवनारायण गोशाला में आयोजित की जाएगी। जिसमें गोभक्त गायककार ओम मुण्डेल भजनों की प्रस्तूति देंगे। गोशाला के पदाधिकारियों ने अधिक से अध्साक कतों को भजन संध्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है। गोशाला सचिव गोपाल प्रजापत ने बताया कि आगामी 28 जनवरी से सात दिवसीय भागवत कथा में गौवत्स राधाकृष्ण जी महाराज कथा वाचन करेंगे। कार्यक्रम की भव्यता को लेकर गांव-गांव, ढ़ाणी-ढ़ाणी पंहुच कर श्रद्धालुओं को कथा में उपस्थित होने का आग्रह किया जा रहा है।