स्वाभिमान ग्राम विकास नवयुवक मंडल बिलिया 11 वर्ष से हर मंगलवार 5 हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन कर रहा
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में बिलिया में भव्य आयोजन किया गया।जिसके उपलक्ष्य में बिलिया में 108 हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ का संगीतमय आयोजन किया गया।स्वाभिमान ग्राम विकास नवयुवक मण्डल के रामलाल जाट ने बताया की प्रभू श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में सदियों के त्याग और बलिदान के बाद गत वर्ष प्रभू श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का नवीन दिव्य और भव्य मंदिर में हुआ और स्वाभिमान ग्राम विकास नवयुवक मंडल द्वारा प्रत्येक मंगलवार को 5 हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर 108 हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।जिसमें समस्त ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इससे पहले हनुमान जी का विशेष श्रृंगार किया गया।हनुमान जी के भक्त द्वारा चांदी की गदा (गोटा) चढ़ाया गया। पाठ सम्पूर्ण होने के पश्चात पूरे गांव ने प्रसादी पाई।