मुकेश खटीक
मंगरोप।आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होनी है इस आयोजन को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है।गांव के मंदिरों को रंग रोगन करके सजाया जा रहा है कान सिंह चौहान नें बताया की वह अयोध्या में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बहुत ही उत्साहित है युवक नें प्राण प्रतिष्ठा से 5 दिन पूर्व ही अपनी शराब पीने की आदत को त्यागकर भगवान के इस भव्य आयोजन की तैयारियों में लग गया है रावणा राजपूत मौहल्ले में स्थित शिव मन्दिर का रंग रोशन कर उसे लाइट से सजाने का जिम्मा लेकर उसे परम आनन्द की खुशी मिली है भगवान के पुनीत कार्य के चलते अपनी बुरी आदत त्यागकर लोगों के लिए नशा छोड़ने की एक नई पहल की शुरूआत की है।उसने कहा है की मन में ठान लों तो व्यसन छोड़ना मुश्किल नहीं होता है।वह करीब 8 सालों से शराब पीने का आदी था।प्राण प्रतिष्ठा मंगरोप मंच कार्यकर्ता अशोक पाराशर नें बताया की मंगरोप में विभिन्न देवी देवताओं के करीब 42 मन्दिर है इन सभी मंदिरों में रंग रोगन करने के लिए गांव के युवक निस्वार्थ स्वेच्छिक योगदान दे रहे है और मंदिरों को लाइटो से सजाया जायेगा।वहीं 22 जनवरी को बड़ा मन्दिर चौक में प्राण प्रतिष्ठा एलइडी पर लाइव प्रसारण की भी व्यवस्था की जा रही है एवं श्रद्धालुओं के बैठने के लिए भी सुविधाजनक व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे है।