जे पी शर्मा
बनेड़ा – पंचायत समिति क्षेत्र के बबराणा गांव में विशाल राम मशाल जुलूस निकाला गया ।बबराणा ग्राम में स्थित चारभुजा मंदिर चौक से निकाले गए मशाल जुलूस में शामिल नन्हे बच्चों ने राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान और वानर सेना का वेश धारण करते हुए जय सिया राम का उदघोष करते हुए चल रहे थे। उक्त मशाल जुलूस चारभुजा नाथ मंदिर से शुरू होकर के शिव मंदिर सहित गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः चारभुजा मंदिर पर संपन्न हुआ । जुलूस में बड़ी संख्या ग्रामीणो ने भाग लिया । इसके तत्पश्चात चारभुजा नाथ मित्र मंडल बबराणा के सदस्यों ने 22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर होने वाले छप्पन भोग और शोभायात्रा के कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गई ।