राम के दर्शन कर लौटे दोनो भक्तो के पैर छूकर बोले हमारा सौभाग्य की खामोर के लाल प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर विश्व भर में महोत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है उसी प्रकार खामोर में भी अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होकर वापस अपने गांव लौटे कारसेवक शहीद स्वर्गीय रतन लाल के पुत्र महावीर सैन और साथी जीवराज साहू का ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया।गांव में वापस लौटने पर ग्रामीणों ने धोक लगाई, जगह जगह साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।स्वागत के समय ग्रामीणों की आंखे नम हो गई वर्षो बाद इस घड़ी का इंतजार था जो आज सफल हुई।ग्रामीणों ने राज्यास हॉस्पिटल के सामने से स्वागत और जुलूस शुरू किया जो नरसिंह द्वारा मंदिर,मटकी बड़ी चौराहा होते हुए स्कूल चौराहा,तेजाजी चौक चारभुजा मंदिर संपन्न हुआ।जुलूस में ग्रामीणों ने घर घर के बाहर स्वागत किया,आरती उतारी,मुंह मीठा कराया माला पहनाकर धोक लगाई।ग्रामीणों ने दोनो राम भक्तो को अयोध्या से श्री रामलला के दर्शन कर लौटे रामभक्तो का स्वागत करते नम आंखों से खुशी झलक उठी। डीजे की धुन पर ग्रामीण नाचते गाते हर्षोल्लास से जश्न मनाया।ग्रामीणों का कहना है की राम के दर्शन कर लौटे दोनो भक्तो के पैर छूकर बोले हमारा सौभाग्य की खामोर के लाल प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए।दोनो रामभक्त अयोध्या से गांव के लिए सरयू नदी का शुद्ध जल लेकर गांव पहुंचे उसी जल को गांव में शुद्धिकरण के लिए छिड़काव किया जा रहा है।ग्रामीणों का कहना है की खामोर का अहोभाग्य है की हमारे गांव का लाल स्वर्गीय शहिद रतन लाल सैन ने रामजन्म भूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और उनका बलिदान सफल हुआ उसके साथ ही गांव के राम भक्त शहीद रतन लाल सैन के पुत्र महावीर सैन और साथी जीवराज अयोध्या भगवान श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल हुए और भगवान राम के दर्शन कर पुन: जन्मभूमि खामोर लौटे तथा उसके दर्शन करने से हम धन्य हो गए।वही ग्रामवासियों ने इच्छा जताई की गांव में शहीद रतन लाल सैन की मूर्ति लगे उनके नाम का स्मारक या सर्कल बने।शहीद के पुत्र महावीर ने कहा अयोध्या के राजा राम आज उनके मंदिर में विराजित हुई आज पिताजी की आत्मा तृप्त हुई उनका बलिदान सफल हुआ,भगवान राम के दर्शन हुए।महावीर ने कहा की लखनऊ और अयोध्या में अच्छी व्यवस्था थी,अयोध्या का दृश्य देख कर मन प्रसन्न है।जीवराज साहू ने बताया की कारसेवक के पुत्र के लिए उत्तरप्रदेश और मोदी सरकार की आत्मा तृप्त करने वाली व्यवस्था थी,लखनऊ ट्रेन से पहुंचे वहा आगे गाड़ी खड़ी मिली होटल में ठहराया और स्पेशल गनमेंन और सुरक्षा व्यवस्था दी राम मंदिर स्पेशल व्यवस्था से पहुंचाया,आज मन गदगद हो उठा,जीवराज ने कहा मोदी ना होते तो राम मंदिर बनने और रामलाला की प्राण प्रतिष्ठा का सपना साकार नही होता।