जे पी शर्मा
बनेड़ा – निकटवर्ती बडामहुआ गांव में आयोजित हो रहे पांच दिवसीय पंच कुंडिय महायज्ञ के चोथे दिन को विधीविधान से गोपाल जी महाराज की प्रतिमा का महाभिषेक किया गया । यज्ञाचार्य शिव दाधीच ने बताया कि बड़ा महुआ गांव स्थित पुराना गोपाल द्वारा मंदिर के जीर्णोद्धार के अवसर पर चल रहे पंच कुंडात्मक महायज्ञ के तृतीय दिवस मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच 51 जोड़ों द्वारा यज्ञ कुंड में विष्णु सहस्रनाम की 31 हजार आहुतियां लगाईं गई महायज्ञ के पंचम दिवस गुरुवार को विशाल कलशयात्रा के साथ ही महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी ।