Ayodhya Ram temple seen from space
अंतरिक्ष से ऐसा दिखता है अयोध्या का भव्य राम मंदिर, ISRO ने जारी की सैटेलाइट इमेज
राजेश कोछड़
नई दिल्ली- स्मार्ट हलचल/इसरो के हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर ने अंतरिक्ष से अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की एक झलक दिखाई है। अंतरिक्ष में मौजूद भारतीय रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट से ली गई तस्वीर, इसरो द्वारा रविवार को साझा की गई। तस्वीर में भव्य राम मंदिर दिखाया गया है जिसका उद्घाटन 22 जनवरी को किया जाना है।
पिछले साल 16 दिसंबर को ली गई तस्वीर में दशरथ महल, अयोध्या का रेलवे स्टेशन और पवित्र सरयू नदी भी दिखाई दे रही है। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होगी।