कस्बा महू में अयोध्या से आएं अक्षत के साथ में निकली भव्य कलश शोभायात्रा।
अजीम खान चिनायटा
हिन्डौन ग्रामीण / महू इब्राहिमपुर
स्मार्ट हलचल/17 जनवरी बुधवार को कस्बा महू मैं सभी राम भक्तों के द्वारा द्वारा आगामी 22 जनवरी को अयोध्या होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत पूरे भारतवर्ष में चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज महू में भी विशाल और भव्य अक्षत कलश शोभा यात्रा निकाली गई !
श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा आनंद उत्सव मंडल संयोजक रोबिन सिंह सोलंकी ने बताया कि अयोध्या से करौली जिले में आएं पूजित अक्षत का पूजन कर आज गांव महू में दर्जनों सजीव झांकियां दर्जनों डीजे बैंड बाजा के साथ में 3100 महिलाओं ने अपने सरों पर अक्षत कलश रखकर कलश यात्रा निकाली ! जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल रहे। राम भक्तों ने डीजे के बज रहे श्री राम भगवान के भजनों की धुन पर झूम कर नृत्य करके खुशी मनाई ! कस्बा महू को आज अयोध्या की तरह सजाया गया ! सैकड़ो स्थानों पर ग्राम वासियों ने पुष्पवर्षा करके और अपने घरों के आगे रंगोलिया बनाकर शोभायात्रा का स्वागत किया ! इस दौरान पूरा महू कस्बा जय श्री राम जय श्री राम के नारों से गुण उठा । शोभा यात्रा श्री राधा कृष्ण जी मंदिर महू दलालपुर से शुरू होकर श्री राधा रमन जी मंदिर महू खास से होते हुए श्री सीताराम जी मंदिर महू इब्राहिमपुर से महू के मुख्य बाजार में होते हुए शहीद सोहन सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में पहुंची !
कार्यक्रम में पूज्य साध्वी जयप्रिया दीदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्रीमान मुकेश कुमार जी ने श्रीराम जन्मभूमि के 500 वर्षों संघर्ष के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को हर्षोल्लास से मनाने और 22 जनवरी को घर-घर में , हर घर में , हर मंदिर पर दीप जलाने और श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा आनंद उत्सव को दीपावली की तरह मनाने के लिए सभी राम भक्तों से आवाहन किया इस दौरान मुकेश कुमार जी ने सभी को पांच संकल्प भी दिलवाए छुआ छूत को छोड़ना सभी के साथ समानता का व्यवहार करना , अपने नागरिक कर्तव्यों का पालन करना , स्वदेशी चीजों को अपनाना , प्लास्टिक मुक्त भारत बनाना , कुटुंब प्रबोधन परिवार में स्नेह के साथ रहना ! इन पांच कर्तव्यों की सभी ग्रामीणों ने जय श्री राम के नारे के साथ में हाथ खड़ा करके शपथ को लिया ! कार्यक्रम में पूज्य साध्वी जयप्रिया दीदी जी ने अपने आशीर्वचन दिए , दीदी ने संपूर्ण हिंदू समाज को समानता , समरसता और एकजुटता के साथ में रहने और 22 जनवरी 2024 को भारत की धार्मिक आजादी का दिन बताया ! दीदी ने सभी राम भक्तों से 22 जनवरी को देव दीपावली के रूप में मनाने का आह्वान किया इस दौरान साध्वी जयप्रिया दीदी का सोल उड़ा कर और श्री राम का श्री राम भगवान का चित्रपट भेंट करके स्वागत किया गया आसपास के गांव से आई हुई गायन पार्टीयों , कार्यक्रम में पधारे हुए साधु संतों सन्यासियों और 1992 की कार सेवा में गए हुए कार सेवकों का भगवान श्री राम का चित्र और दुपट्टा पहन कर स्वागत सम्मान किया गया ! इसके बाद सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया भगवान श्री राम की आरती के साथ कार्यक्रम पूर्ण हुआ ! इस दौरान सभी भक्तों को प्रसादी का भी वितरण किया गया कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजेश कुमार मीणा , यादराम कोली , तिमन सिंह , गजानंद सोलंकी , दयाल सिंह सोलंकी , कपलेश कुमार , सियारामशरण , रोबिन सिंह सोलंकी , गोविंद सोलंकी , रघुराज सोलंकी , जगबीर सोलंकी , हरीश सोनी , धनेश भारद्वाज , वीरेंद्र सोलंकी , मनीष सोलंकी, विजय सोलंकी , सुमित सोनी , हनुमंत सोलंकी , महेंद्र सोलंकी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।