रोहित सोनी
करेड़ा । शिवपुर गांव में अयोध्या से आए अक्षत को घर-घर जाकर वितरण किया जा रहा है। सुरेश पांचाल एवं मांगी लाल सोनी रामभक्त ने अयोध्या जन्मभूमि से पूजित अक्षत व मंदिर के चित्र के साथ आमंत्रण पत्र ग्राम पंचायत शिवपुर के हर गांव ढाणी कस्बे में घर-घर जाकर वितरण किया। हेमराज गुर्जर ने बताया कि हमारे घर आकर रामभक्तों ने पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र दिया। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए सभी को साधुवाद दिया। कहा कि संघ के सभी सदस्य और रामभक्त शामिल होकर घर-घर पहुंच अक्षत और पत्र देने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही संघ के सदस्य व रामभक्त की टोली लोगों से 16 से 22 जनवरी तक अपने आस पास मंदिर की साफ-सफाई और पूजा-पाठ करने का आग्रह कर रहे हैं। पूजित अक्षत वितरण कार्य में सुरेश पंचाल प्रेम लोहार हरिशंकर जोशी मांगीलाल सोनी नारायण गुर्जर दीपक गुर्जर पुखराज गुर्जर मुकेश गुर्जर गाजुणा आदि शामिल थे।