आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की बैठक आयोजित
प्रदेशाध्यक्ष अमरचंद हरसोलिया रहे मौजूद
स्मार्ट हलचल /टोंक/आजाद समाज पार्टी कांशीराम के निवाई विधानसभा क्षेत्र की कार्यकर्ता बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के बतौर अमर चन्द हरसोलिया प्रदेश अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी रहे। मीटिंग की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेश कुमार बैरवा ने की जहाँ मुख्य अतिथि का माला व स्यापा पहना कर स्वागत किया गया। बैठक में आए अन्य लोगों व कार्यकर्ताओं ने पार्टी की विचारधारा पर अपने अपने विचार रखें।प्रदेशाध्यक्ष हरसोलिया ने भी पार्टी को मजबूत कर लोगों को जागरूक करने की बात बताई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष हरसोलिया,बीएल मोखरिया वरिष्ठ पदाधिकारी एएसपी,जिलाध्यक्ष नरेश कुमार बैरवा,टोंक प्रभारी शिवराज रैगर,मुकेश लोधी,कमलेश बैरवा जिला उपाध्यक्ष,लालाराम बैरवा निवाई कोषाध्यक्ष,विकास बैरवा चिकाना कार्यालय प्रभारी,चिरंजी लाल बैरवा,मुरारी लाल,स्वर्ण महावर,हंसराज गुर्जर,राहुल बैरवा,सीताराम बैरवा,डूंगर सिंह गुर्जर व अन्य लोग मौजूद रहे।