Homeभीलवाड़ाप्रेम प्रसंग में बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा की गला रेत कर...

प्रेम प्रसंग में बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा की गला रेत कर निर्मम हत्या, ग्रामीण हुए उग्र किया प्रदर्शन 30 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग पर अड़े, दो डिटेन

रोहित सोनी
आसींद । आसींद के बरसनी गांव में बुधवार देर रात बीए 1st ईयर की छात्रा अन्नू रैगर की अपने ही घर में गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। गुरुवार अलसुबह जब पिता प्रेम चंद रैगर नींद से उठे तो खून से सना शव को देखकर सहम गए। ग्रामीणों ने शंभूगढ़ पुलिस को सूचना दी सूचना पर SP श्याम सिंह सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। वही विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। एसपी श्याम सिंह ने बताया की तीन संदिग्ध व्यक्तियों को डिटेन कर लिया गया है और जल्द ही इस मामले का खुलासा करेंगे। इधर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसींद पहुंच गए और समाज के व्यक्ति सहित परिजन विरोध प्रदर्शन करने लगे। परिजनों ने मांग रखी 30 लाख रुपए का मुआवजा और एक परिवार के व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए अन्यथा पोस्टमार्टम नहीं किया जाएगा। प्रशासन यदि मांग नहीं मानता है तो रोड जाम करेंगे हालांकि सूचना के बाद SDM संदीप खेदड़ तहसीलदार भंवरलाल सेन विधायक जबर सिंह सांखला नगरपालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और समझाइए का प्रयास किया गया । वही दूसरे दौर की वार्ता में समझाइए पर सहमति नहीं बन पाई । मामले को उग्र होता देख डिप्टी योगेश शर्मा ने लाइन से अतिरिक्त जाप्ता मंगवाया । विधायक जब्बर सिंह सांखला ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आर्थिक सहायता दिलाने की बात रखी। संविधान बचाओ संगठन संयोजक मोतीलाल सिंगारिया ने 30 लाख व सरकारी नोकरी नही देने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही मामले की स्थिति को देखते हुए आसींद थाना अधिकारी फूलचंद डिप्टी योगेश शर्मा ने लाइंन से अतिरिक्त जाप्ता बुलाया और चप्पा चप्पा पर तैनात किया गया । देर रात तक आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे बनी मोर्चरी के बाहर आंदोलन जारी रहा । दो बार प्रशासन और परिवार के बीच वार्ता हुई लेकिन सहमति नहीं बन पाई । वही इधर पुलिस ने देर शाम प्रेस नोट जारी करते हुए 6 घंटे में पुलिस को मिली कामयाबी का प्रेस नोट जारी कर दिया। शंभूगढ़ पुलिस ने प्रेस नोट में बताएं कि यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग के चलते विवाद हुआ था विवाद में आपसी रंजीश रखते हुए धारदार हत्यार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने मोटरास गांव के दो युवक को डिटेन किया है । इस मामले में 20 वर्षीय कैलाश पिता मदनलाल रैगर निवासी मोटरास थाना शुंभुगढ़, आसींद और 21 वर्षीय गोविंद पिता कल्याण रेगर निवासी मोटरास थाना शंभुगढ़, आसींद को डिटेन किया गया है ।
और अन्य साथी की तलाश जारी है।

 

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES