बयाण पर रामापीर को विराजमान कर निकाली शोभायात्रा
स्मार्ट हलचल दूनी/दूनी में 13 सितम्बर को लोक देवता बाबा रामदेव की जयंती ग्रामीणों ने हर वर्ष की भांति हर्ष उल्लास से मनाई।बाबा रामदेव जी की जंयती के अवसर पर बैरवा समाज द्वारा बाबा रामदेव की शोभायात्रा निकाली जो 2 बजे बाबा के मंदिर से घाड दरवाजा,टोडा दरवाजा हो कर दूनी सरोवर पर पहुंची जँहा पूजा अर्चना कर आरती उतारी गई।उसके बाद शोभायात्रा वापिस बाबा रामदेव के मंदिर पर प्रस्थान हुई।इस अवसर पर शोभायात्रा में झालर,शंख बजाते डीजे पर भक्ति मय भजनों पर श्रद्धालु नाचते गाते रामा सा पीर के जयकारों के साथ बयाण व बाबा की ध्वज पताका भी निकाली गई इस दौरान बाबा रामदेव सेवा समिति के सभी सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे।