धनराज भंडारी
सुनेल 13 सितंबर।
स्मार्ट हलचल.तेजा दशमी के अवसर पर सुनेल व क्षेत्र के कई गांवो में भव्य जुलूस निकले गए एंव जगह जगह भंडारे का आयोजन भी किया गया। सुनेल कस्बे के इमली पुरा मोहल्ले से वीर तेजाजी महाराज का जुलूस प्रारंभ हुआ जो कस्बे के मुख्य बाजार होते हुए नवलपुरा मोहल्ले से अकोदिया रोड़ होते हुए तेजाजी के थानक पर संपन्न हुआ जहां तेजाजी महाराज की पूजा अर्चना कर महा आरती की गई एवं प्रसादी का वितरण किया गया। पुजारी बद्री सुमन ने बताया कि आकोदिया रोड पर स्थित तेजाजी महाराज का थानक सैकड़ो वर्ष पुराना है मान्यता के अनुसार यह चमत्कारिक स्थान है वहीं क्षेत्र के चछलाई में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तेजादश्मी के पावन पर्व पर बड़े ही हर्षोल्लास, गाजे बाजे और भजन कीर्तन के साथ ही धूमधाम से”श्री सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज”का पूरे नगर में भ्रमण कर भव्य जुलूस निकाला गया ,
जिसमे समस्त ग्रामवासी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और तेजाजी महाराज के भजनों का रसपान किया रात्रि में माताएं बहनें और सभी भक्त मिलकर रात भर भजन कीर्तन जागरण करते हैं और दिन में नगर भ्रमण जुलुस निकाला जाता है जिसे देखने के लिए आसपास से भी कई भक्त देखने आते हैं।