जे पी शर्मा
बनेड़ा – पंचायत समिति क्षेत्र के बबराणा गांव में सोमवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए । प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर पूरे चारभुजा चौक को केसरिया ध्वज, गुब्बारों और फर्रियों से सजाया गया तथा श्री राम के प्रतीक तस्वीर को रथ में सजाया गया। प्रातः सवा सात बजे चारभुजा मंदिर में हवन किया गया । इसके पश्चात प्रातः 08 बजे डीजे के साथ 101 कलशों की कलशों की कलशयात्रा शुरू हुई जो की शिव मंदिर, शीतला माता, भदेरिया भेरुनाथ मंदिर सहित अन्य गली मौहल्लों से होते हुए पुनः चारभुजा नाथ चौक में पहुंच कर संपन्न हुई । साथ ही छप्पन भोग की झांकी सजाई गई साथ ही प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का लाइव प्रसारण दिखाया गया भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद महाआरती के पश्चात भगवान चारभुजा नाथ को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर के ग्रामीणो को प्रसाद का वितरण किया गया वहीं लापिया गांव में सुबह बैंड-बाजे के पुरे गांव में कलश यात्रा निकाली गई दोपहर में छप्पन भोग लगाकर के प्रसाद का वितरण किया गया वहीं रात्रि में आयोजित भजन संध्या के दौरान कन्हैया लाल सुथार एवं शंकर लाल माली एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई ।