जे पी शर्मा
बनेड़ा – पंचायत समिति क्षेत्र के बबराणा ग्राम में नरेगा योजना के तहत बनाई सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग करने का आरोप लगाते हुए पंचायत समिति सदस्य ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर के सड़क निर्माण कार्य की जांच करवाने की मांग कि है । पंचायत समिति सदस्य लीला देवी खटीक ने भीलवाड़ा जिला नमित मेहता को दिए अपने ज्ञापन में बताया कि पंचायत द्वारा बबराणा ग्राम में नरेगा योजना के तहत गोपी जाट के मकान से महादेव जी के स्थान तक सीसी ब्लॉक मय नाली निर्माण कार्य ग्राम पंचायत बबराणा 2724004045/Rc/12908738400 तथा चारभुजा मंदिर से राजपूत मोहल्ले तक सीसी ब्लॉक मय नाली निर्माण कार्य 2724004045/RC/112908738410 पर कार्यकारी संस्था ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए सी सी ब्लॉक रोड़ के नीचे पीसीसी में सिमेंट की जगह रेत और डस्ट का उपयोग करने तथा ब्लॉक भी बिना टेस्टिंग के उपयोग में लेने का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य की जांच करवाने की मांग की है ।