पुलिस ने नही किया मामला दर्ज,3 दिन बाद इस्तगासे से हुआ दर्ज
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)गांव की सरहद पर देशी बबूल की पापड़िया खरीदकर बकरिया चराने गए वयस्क पर कुल्हाड़ी से मारपीट कर अश्लील गाली गलोच करने का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार खामोर निवासी ईश्वर पुत्र तेजू गुर्जर (उम्र व्यस्क) ने फुलिया कलां थाने में कोर्ट के इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज करवाया है जिसमे बताया की गांव की सरहद में देशी बबूल की पापड़िया खरीदकर हमेशा की तरह बकरिया चराने गया था तभी वहा पुखराज पिता खाना गुर्जर भी बकरिया लेकर पहुंचा और मेरी बबूल की पापड़िया चराने लगा जिसका मेने विरोध किया तो अभियुक्त मारपीट करने पर आमादा हो गया तभी अभियुक्तगण खाना पिता नानू गुर्जर,पुखराज पिता खाना,परमेश्वर पिता खाना गुर्जर,लाड़ देवी पत्नी खाना गुर्जर,लीला देवी पत्नी परमेश्वर गुर्जर हमसलाह होकर अवैध रूप से घर में घुसकर अंदर से दरवाजा बंद कर अभद्र प्रकार से गाली गलौच करते हुए कुल्हाड़ी और लकड़ी से मारपीट की तथा प्राणघात हमला किया जिससे मेरे सिर,मुंह और कंधो पर चोटे आई,तथा बीच बचाव में आई मेरी पत्नी दूदी देवी के साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी गई।घटना के बाद 25 मार्च को पुलिस थाना फुलिया कलां में रिपोर्ट दी गई लेकिन किसी प्रकार की कार्यवाही नही हुई जिसके बाद पीड़ित ने 28 मार्च को इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज करवाया।