रॉयल्टी नाकाकर्मियों ने की थी गंभीर मारपीट,इलाज के दौरान हुई मौत।
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)जिला मुख्यालय के बच्छखेड़ा निवासी नारायण पुत्र धुकल बैरवा हत्याकांड में पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर हत्या में लिप्त आठों मुलजिमों भैरू लाल पिता गोपाल लाल गुर्जर निवासी पिपलाज थाना सावर,रमेश पिता जीवन लाल कुमावत निवासी मानपुरा थाना माण्डलगढ,सुनील धाकड पुत्र मांगी लाल धाकड निवासी रामपुरिया थाना माण्डलगढ,दुर्गेश उर्फ दुर्गा पुत्र महावीर गुर्जर निवासी डाबर कलां थाना देवली,सोपाल पुत्र धर्मचन्द गुर्जर निवासी डाबर कलां थाना देवली,दीपक पुत्र बाल चंद गुर्जर निवासी नासिरदा थाना नासिरदा,शंकर पुत्र गोदु राम कीर निवासी इन्द्रपुरा थाना देवली, रामावतार पुत्र रामनारायण मीणा निवासी इन्द्रपुरा थाना देवली को शाहपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेस किया जहां से रिमांड पर भेज दिया गया।गौरतलब है की 26 व 27 मार्च की मध्य रात्रि नारायण बैरवा निवासी बच्छखेड़ा अपने रिश्तेदार के घर रहड़ में मकान के निर्माण कार्य के दौरान बजरी का ट्रेक्टर खाली करवाने ले जा रहा था तभी रास्ते में भीलों के झोपड़ों के पास दो गाड़ियों में सवार हथियारबंद लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया जिससे उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।जिसके बाद ग्रामीणों ओर परिजनों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया तथा मुख्य मार्ग जाम कर दिया था,उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामला दर्ज पुलिस ने कार्यवाही शुरू की जिसके बाद पुलिस द्वारा आसूचना एकत्र कर रायल्टी नाकों को सूचीबद्ध किया गया। उस पर काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को चैक कर अनुसंधान किया गया और तकनीकि आधार पर रायल्टी नाका पर काम करने वाले 08 अभियुक्तों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया एवं घटनास्थल की तस्दीक कर मुल्जिमान् की निशादेही से घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो को जब्त किया गया।