Homeभीलवाड़ाबड़े मंदिर परिसर पर साफ सफाई का हुआ आयोजन

बड़े मंदिर परिसर पर साफ सफाई का हुआ आयोजन

आसींद ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक निर्देश पर शनिवार  सुबह आसींद नगर के बड़े मंदिर परिसर में विधायक जबर सिंह सांखला, नगरपालिका उपाध्यक्ष विक्रम सिंह चुंडावत, भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल सिंह तंवर, के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में कस्बे के प्रबुद्ध भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने एकत्रित होकर स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई की | विधायक जब्बर सिंह सांखला ने बताया कि विदित है कि 22 जनवरी को अयोध्या में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर उद्घाटन एवं भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आसींद नगर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत मंदिरों की साफ सफाई कस्बे की सजावट एवं रंग रोशनी से पूरे आसींद नगर को सजाया जा रहा है| नगर अध्यक्ष अनिल सिंह तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर को लेकर क्षेत्र वासियों में हर्ष की लहर है इसी के तहत निस्वार्थ भाव से सभी लोग अपने-अपने स्तर पर राम भक्त के रूप में कार्य कर रहे हैं वहीं इस पुनीत कार्य में सभी अपना अपना योगदान देते हुए आसींद कस्बे में बड़े मंदिर चौक पर लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई की तथा भगवान श्री राम के जयकारों के साथ आगामी 22 जनवरी को भव्य उत्सव के रूप में मनाने तथा घरों में दीपक जलाने भगवा ध्वज पताका लगाने का सभी गणमान्य नागरिकों ने संकल्प लिया वहीं इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल सिंह तंवर, विधायक जबर सिंह सांखला, नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू, गोपाल सिंह चुंडावत, भंवरलाल चौरड़िया, सत्येंद्र सिंह चौहान, सरवन लाल साहू, जोंटी साहू कन्हैया लाल शर्मा, मूल सिंह कांठेड़, चुन्नीलाल खटीक, नगर पालिका उपाध्यक्ष विक्रम सिंह रामेश्वर माली, सुरेश शर्मा,चुंडावत, प्रहलाद राय शर्मा, फौजमल गुर्जर, भाजपा आईटी सेल प्रभारी ऋतुराज सिंह सिसोदिया, रमेश चंद्र टेलर, भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष सत्यनारायण छिपा, शिवराज अरोड़ा, कैलाश चंद्र टेलर, भेरुलाल गुर्जर, राजेंद्र चौधरी, परशुराम सोनी, उमेद सिंह चुंडावत, संपत साहू, मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES