सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती बड़ला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर भीषण गर्मी में ग्रामीण को पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है क्योंकि तीन माह से हैंडपंप खराब पड़ा है, वही चंबल पेयजल आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रह हे । ग्रामीण बद्रीलाल तेली ने बताया कि बड़ला के गौरव पथ पर पीएचडी की टंकी पर पिछले 8 दिन से पानी नहीं आ रहा, जिसे ग्रामीणों की मदद से पाइप लाइन में लगे वॉल को दुरुस्त करवाकर मंगलवार रात्रि को सुचारू करवाया । वही हालात विद्यालय मैदान में हैंडपंप सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगे हेडपंप 3 माह से खराब पड़े हैं । पीएचडी के अधिकारी, हैंड पंप मिस्त्री से संपर्क करने के बाद भी हैंड पंप को ठीक नहीं किया गया । यही हालत अन्य हैंडपंपों की जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की उदासीनता, लापरवाही से ग्रामीणों को पीने के पानी की भयंकर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है, गौरव पथ तालाब खेड़ा में चंबल परियोजना की लाइन एक साइड में डाली गई है, उसमें भी 3 माह से पानी नहीं आ रहा है, वह एक साइड में चंबल परियोजना के अधिकारियों ने पाइपलाइन ही नहीं डाली, जिससे चंबल का पानी भी कहीं महीनो से नहीं आया, इस पर भी चंबल परियोजना के अधिकारियों पर शासन को ध्यान देना चाहिए ।।