सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के बड़लियास कस्बे में राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेवानिवृत्ति शिक्षक ने पिता की पुण्यतिथि पर 100 छात्र-छात्राओं को जर्सियां वितरण की । प्रधानाचार्य उदय लाल सोनी ने बताया कि सेवानिवृत्ति शिक्षक आशीष सोनी ने अपने पिता स्वर्गीय राधेश्याम सोनी की द्वितीय पुण्यतिथि पर विद्यालय में सर्दी को देखते हुए 100 छात्र-छात्राओं को जर्सियां वितरण की, जर्सियां पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे के खिल उठे । इस दौरान सरपंच प्रकाश चंद्र रैगर, कंपाउंडर सुरेश सेन, हरक चंद नागला, भंवर सोनी, संतोष देवी सोनी सहित विद्यालय स्टाफ और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।।