सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के बड़लियास कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम इको क्लब और इफको द्वारा कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया, इस दौरान विद्यालय परिसर में संघन पौधारोपण के तहत विभिन्न प्रजातियों के 1000 पौधे लगाए गए । उपक्षेत्र प्रबंधक लालाराम चौधरी इफको भीलवाड़ा ने पौधारोपण की महत्वता को बताते हुए छात्र छात्रों को पर्यावरण का महत्व बताते हुए विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया । इस दौरान सरपंच प्रकाश चंद्र रैगर, पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह, सत्यनारायण काबरा पूर्व सरपंच बडलियास, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण शास्त्री, लाला राम चौधरी सहा.क्षेत्र प्रबंधक इफको, भीलवाड़ा, घनश्याम राठी, कालू जायसवाल, प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार, वृक्षारोपण प्रभारी जमना लाल जाट एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टाफगण एवं उपस्थित छात्र एवं छात्राएं द्वारा 1000 पौधे विद्यालय प्रांगण में लगाए गए ।।