पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । लेबर कॉलोनी में गुरुवार दोपहर बाइक से आये दो बदमाशों ने एक महिला के गले से चेन व नाक से नथ छीनने की कोशिश की, लेकिन महिला की सतर्कता से वारदात टल गई और दोनों बदमाश पब्लिक के हत्थे चढ़ गये। लोगों ने दोनों को दबोचने के बाद उनकी धुनाई कर दी और इसके बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। दोनों युवक कंजर जाति के बताये गए हैं।प्रताप नगर पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीड़ित महिला मांगी देवी पत्नी त्रिलोक गुर्जर निवासी मुझरास थाना कारोई गुरुवार दोपहर लेबर कॉलोनी में मंदिर के नजदीक पानी पी रही थी। इसी दौरान एक बाइक उसके पास आकर रुकी। बाइक पर दो बदमाश सवार थे। इन लोगों ने पहले महिला के गले से सोने की चैन छीनने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाये। इसके बाद इन बदमाशों ने महिला के नाक में पहनी नथ लूटने का प्रयास किया। तभी महिला ने सतर्कता बरतते हुये बदमाशों की बाइक पकड़ ली। इसके चलते बाइक नीचे गिर गई और दोनों बदमाश वहां से पैदल ही लेबर कॉलोनी सब्जी मंडी की ओर भागते हुये कुछ दूरी पर स्थित पेसाब घर में जा छिपे। उधर, महिला भी चीखते-चिल्लाते बदमाशो के पीछे भागी। महिला की चीख सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने तलाश कर दोनों बदमाशों को पेसाब घर से दबोच लिया और उनकी बीच सड़क धुनाई कर दी। पिटाई के बाद पुलिस को सूचना दी गई। प्रताप नगर थाने से पहुंची पुलिस टीम ने दोनों युवकों को साथ लेकर थाने लौट गई। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये बदमाश राकेश कंजर और पिंकेश कंजर जो की बेंगु थाना क्षेत्र के निवासी है ।