बदनोर । उपखण्ड क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर वृत्त अधिकारी मसूदा सज्जन सिंह, तहसीलदार बदनोर कंचन चौहान एवं थानाधिकारी बदनोर राज दीपेंद्र सिंह , कार्यवाहक थाना प्रभारी इन्द्र जीत ने संवेदनशील मतदान केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान भादसी, खेडेला, चैनपुरा, बदनोर के मतदान केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। मतदान केंद्रों पर बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अपने-अपने बूथों पर आवश्यक सुविधाएं जैसे बिजली पानी आदि की पूर्ति समय रहते किए जाने हेतु निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे। आमजन को भी भी अधिकारियों ने सहज भयमुक्त होकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया, वही तहसीलदार बदनोर कंचन चौहान ने उपखंड क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीमर एवम् राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरनिया मंगरी में मिड डे मील का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान छात्र -छात्राओं से मिड डे मील भोजन को लेकर संवाद किया । बाल गोपाल योजना एवम् भोजन की गुणवत्ता , खाद्यान भंडारण एवम साफ सफाई हेतु आवश्यक निर्देश दिए।