वैष्णव अग्रवाल पंचायत बारां की नवीन कार्यकारिणी का गठन
सी पी गोयल
बारां 27 मार्च।स्मार्ट हलचल/नवनिर्वाचित श्री वैष्णव अग्रवाल पंचायत की आमसभा की बैठक का शुभारंभ सोमवार को भगवान सत्यनारायण जी के मंदिर के सभा हाल में महाराजा अग्रसेन के छवि चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुआ । अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अशोक बंसल ने अपनी 45 सदस्यो की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की ।
जिसमें अध्यक्ष- अशोक बंसल
महामंत्री- उमेश अग्रवाल (ओमी)
मंत्री- सुनील अग्रवाल
कोषाध्यक्ष- धर्मेंद्र गोयनका
वरिष्ठ उपाध्यक्ष- दिनेश बंसल
उपाध्यक्ष-
पीयूष गर्ग
लीलाधर गोयल
प्रेम गर्ग
मुकेश गर्ग (बपावरवाले)
धीरज मित्तल (तेल फेक्ट्री)
कैलाश गोयल (नमक वाले)
रवि प्रकाश अग्रवाल
सार्व. अग्र. धर्मशाला व सेवा सदन प्रभारी –
राजेंद्र मित्तल (मार्बल वाले)
संजय गोयल
शैलेन्द्र गोयल
नरेश अग्रवाल ( Eat well)
मंदिर प्रभारी-
पीयूष गुप्ता (मंगल)
प्रमोद गर्ग (कोयला वाले)
पीयूष बंसल (खंडेला वाले)
रस्म रिवाज प्रभारी –
विशाल मंगल
संजय ड्रोलीया
अंकुश गर्ग (गणेश)
सांस्कृतिक प्रभारी-
दीपक अग्रवाल
विरेन्द्र गोयल
राजकुमार मित्तल
विधि प्रभारी –
राधेश्याम बंसल
सौमित्र मंगल
प्रवक्ता –
विकास गुप्ता
प्रचार मंत्री –
राकेश सिंहल
निर्देशक मण्डल –
महेंद्र अग्रवाल (खाद वाले)
जगदीश सिंहल(सर्राफ)
महेश धक्का
अशोक (सर्राफ)
अशोक करोलियां
बृजेश गोयल (कलोनी वाले)
राजेश गोयनका
विष्णु गर्ग
सुरेंद्र गुप्ता
सत्यनारायण गर्ग
विशेष आमंत्रित सदस्य –
राधेश्याम गर्ग
भारत जैन
देवेंद्र गोयल
विष्णु गुप्ता (बजाज)
नरेश गुप्ता ( अक्षत इले.)
नेमीचंद अग्रवाल (मांगरोल वाले)
ओम अग्रवाल (सारथल वाले)
अध्यक्ष अशोक बंसल ने बात की अग्रसमाज ने जो जिम्मेदारी दी है हम सब मिलकर पूर्ण निष्ठा लगन व ईमानदारी से निर्वहन करने का पूरा प्रयास करेंगे। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष अशोक बंसल ने बताया कि 2 साल के लिए कार्यकारिणी का चुनाव किया गया है । नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सामाजिक क्षेत्र में विभिन्न कार्य व कार्यक्रमों को आयोजित करेगा जिससे समाज की सेवा भी होती रहेगी समाज के वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद एवं युवाओं का साथ हमें मिलता रहेगा उन्हें अपेक्षाओं के साथ समाज क्षेत्र नगर हित में अग्रवालसभा सदैव अग्रणी भूमिका में समर्पित रहेगी।