( लकी शर्मा)
रायला/स्मार्ट हलचल/रायला क्षेत्र के बागा का खेड़ा की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को बड़े ही धूमधाम के साथ वार्षिकोत्सव, भामाशाह संम्मान एव आशीर्वाद समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आसीन्द विधायक जब्बर सिह साँखला थे। जिनका विद्यालय की छात्राओं ने मंगल गीत गाते हुए अगवानी की, विद्यालय में छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीत व राजस्थानी नृत्य पर प्रस्तुति दी। विद्यालय के समस्त स्टाफ ग्राम वासियों के द्वारा विधायक सांखला का माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
वही सभी ग्रामवासियों ने विधायक साँखला से गाँव के विधालय को क्रमनोनन्त करने की बात कही जिस पर सांखला ने जल्दी विद्यालय को क्रमनोनन्त करने का आश्वासन दिया इस मौके पर नंदलाल कुमावत कन्हैया लाल शास्त्री श्यामलाल वैष्णव मधुबाला सहित समस्त विधालय स्टाफ मौजूद रहा।