Homeभरतपुरकांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह में लोकतंत्र और संविधान को बचाने पर दिया...

कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह में लोकतंत्र और संविधान को बचाने पर दिया जोर

अजीम खान चिनायटा

करौली/स्मार्ट हलचल/कांग्रेस नेता रवि कुमार बैरवा तेसगांव कैमरी की ओर से कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। आयोजित समारोह में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए । कांग्रेस नेता रवि कुमार बैरवा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के संविधान, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई सभी को मिलकर लड़नी है। हम सभी को एकजुटता के साथ देश में नफरत और झूठ फैलाने वाली सरकार को सबक सिखाना है। जिन्होंने चुनाव में किसानों की आय बढ़ाने, काला धन वापस लाने जैसे वायदे किए थे। सत्ता में आते ही अपने वादों को ही जुमला करार देने लगे ऐसे झूठे लोगों को सत्ता से बाहर निकलना सबकी जिम्मेदारी है। इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी और कांग्रेस की विचारधारा मानने वाले लोगों को हर हाल में बूथ तक पहुंचना है तथा कांग्रेस को जिताना है। प्रदेश की पिछली कांग्रेस सरकार ने आम जनता के हित में काम किए थे सभी को कांग्रेस सरकार के किए कार्यों को आम जनता तक पहुंचाने और भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस सरकार की बंद की जा रही योजनाओं की जानकारी देने की आवश्यकता जताई। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र से भी अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं से वोट कराने की अपील की।इस अवसर पर सवाई माधोपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवचरण बैरवा, दिल्ली पूर्व सब इंस्पेक्टर भारत लाल मीणा खेडला, तेसगांव सरपंच लोकेश खटाना, बंशीलाल मीणा गुलाबपुरा, थानसिंह बैरवा नारोली डांग पूर्व सरपंच, डॉ बुधराम बैरवा, नेमीचंद बैरवा लिवाली, शिवराज मीणा नारोली डांग, पुष्पेंद्र मीना गज्जूपुरा, पृथ्वी सरपंच नारोली डांग, भरतलाल प्रधान जोडली, अब्दुल हमीद हिंडौन सिटी, भरोसी जाटव राजाखेड़ा, राजेश डांडा, पुरुषोत्तम अतेवा, राजेश रामनगर, खुशीराम सरमथुरा सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES