रायला ( लकी शर्मा)
रायला क्षेत्र के बागा का खेड़ा कस्बे में साढ़े सात हज़ार दीपक जलाकर जय श्री राम सहित कई तरह की अलग अलग आकृतिया बनाई गई। जो पूरे गाँव मे आकर्षक का केंद्र बना रहा।
अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में लोग अलग अलग तरह से ख़ुशी मनाते नजर आ रहे है जिधर देखो उधर भगवा मय नजर आ रहा है वही बागा का खेड़ा गांव में डीजे के साथ सभी ग्रामवासी नाचते कूदते हुए एक दूसरे को मुह मीठा करवाकर बधाई देते नज़र आये।
वैसे तो पूरे विश्व मे 22 जनवरी 2024 का दिन एक त्योहार रूपी मनाया जायेगा बात करे अगर किसी गाँव कस्बे की तो कोई भी गाँव कस्बा भगवा रंग से अछूता नही रहा चारो तरफ भगवा रंग छाया नजर आया।