रायपुर । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागोलिया में विद्यालय विकास एवम् प्रबंधन समिति का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया! प्रशिक्षण में संदर्भ व्यक्ति शुभकरण टू कलिया ने उपस्थित सदस्यों को प्र शिक्षण की जानकारी दी गई । विधायक द्वारा मनोनीत सदस्य पारस कुमावत ने भी विचार व्यक्त किए! व्याख्याता भाग चंद खटीक ने SMC व एसडीएमसी के कार्य के बारे में विस्तार से बताया साथ ही विद्यालय की गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी गई । विद्यालय के संस्था प्रधान राजेश कुमार डाभी ने सभी सदस्यों का स्वागत एवम् आभार प्रकट किया ।