मांडलगढ़ 31 दिसम्बर – स्मार्ट हलचल/बैरवा युवा जागृति मंच मांडलगढ़ के तत्वावधान मे संत शिरोमणि श्री बालीनाथ जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य पर बैरवा दिवस व प्रतिभा सम्मान समारोह त्रिवेणी संगम स्थल पर आयोजित हुआ !कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य शंकर लाल बैरवा ने की और बतौर मुख्य-अतिथि सीबीआई डीवाईएसपी अभय सिंह बैरवा अति-विशिष्ट अतिथि कवि हनुमान बादाम ने शिरकत की !कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर एवम संत शिरोमणि श्री बालीनाथ जी महाराज के फ़ोटो फ्रेम पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलित कर किया गया !
बैरवा युवा जागृति मंच के पदाधिकारियों ने समस्त अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बंधवाकर और जय भीम की पट्टिका पहना कर स्वागत सत्कार किया !
मुख्य अतिथि बैरवा ने कहा कि समाज का सर्वांगीण विकास शिक्षा से ही सम्भव है और समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए महिला शिक्षा को बढ़ावा देना होगा!
कवि हनुमान बादाम ने संत शिरोमणि श्री बालीनाथ जी महाराज के जीवन संघर्ष के बारे मे बताया और बैरवा दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला और काव्य रचना पाठ किया!
भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष दुर्गा लाल बैरवा ने कहा कि समाज मे व्याप्त कुरीतियों व अंधविश्वास और बाल-विवाह पर अंकुश लगाने के लिए समाज के समस्त पंच पटेलों को एक साथ होकर जागरूकता अभियान चलाना चाहिए ! समारोह में 20 प्रतिभाओ मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया !
कार्यक्रम मे पंचायत समिति सदस्य जगदीश बैरवा अध्यापक राजमल रेगर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी चांदमल रेगर नन्द राम बैरवा मुकेश बैरवा गोपाल बैरवा लक्ष्मण बैरवा किशोर बैरवा लादू लाल बैरवा रायमल बैरवा पिंकी बैरवा देबी लाल रामचंद्र बैरवा आदि समाज के सैकड़ों युवाओ ने प्रतिभा सम्मान समारोह में बढ़-चढ़ कर भाग लिया ! कार्यक्रम का संचालन अध्यापक गोपाल लाल बैरवा ने किया !