जहाजपुर:- अंबेडकर विचार मंच शाहपुरा के जिला अध्यक्ष सुरेश घुसर व डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान के नगर सचिव राजेन्द्र खटीक के तत्वावधान में शक्करपुरा पंडेर में कार्यकारिणी घटित की गई।जिसमें शाहपुरा जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र घुसर द्वारा जहापुर अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष मिश्री लाल बैरवा, संरक्षक पद पर भवानी राम रेगर (अध्यापक), मूलचंद भील (पुलिस कांस्टेबल),मूलचंद मेघवंशी (फॉरेस्टर), खाजू खा (पूर्व पार्षद), रामप्रसाद पवार, सचिव घीसा लाल रेगर (अध्यापक), उपाध्यक्ष सुरेश मेघवंशी (एडवोकेट), नजीर मोहम्मद सरवरी (पार्षद), देवी लाल बेरवा (अध्यापक), लोकेश मीणा, संगठन मंत्री मुकेश मीणा, सर्व समिति से मनोनीत किया और सभी पदाधिकारी को पकड़ी एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया स्वागत करता अंबेडकर विचार मंच शाहपुरा जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र घुसर, अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान शाहपुरा नगर सचिव राजेंद्र खटीक, बुद्ध भगवान प्रचारक घीसालाल जी प्रजापत, आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष एवं जाजपुर कोटडी विधानसभा प्रत्याशी भेरूलाल रेगर, भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष मुकेश बारेठ,आजाद समाज पार्टी प्रचार मंत्री मनोहर लाल बेरवा,आजाद समाज पार्टी न्यूज़ प्रभारी लक्ष्मी नारायण बेरवा, भीम आर्मी रावत खेड़ा पंचायत अध्यक्ष कालू लाल बेरवा दलित पिछड़े आदिवासी के सभी संगठनों ने मिलकर अंबेडकर विचार मंच जहाजपुर की कार्यकारिणी मैं शामिल हुए सभी पदाधिकारी को आगामी 14 अप्रैल बाबा साहब के जन्मोत्सव की तैयारी पर चर्चा हुई और बाबा साहब के विचारों को किसानो, मजदूरो बेसहारा,अशिक्षित तक पहुचाने की जिम्मेदारी ली।