भीलवाड़ा । बारिश के दिनों में वन्य जीवों का आबादी क्षेत्र मे घुसने का सिलसिला जारी है । अच्छी बारिश होने से सभी जगह पानी भरा हुआ है जीव जंतु अपने स्थान को छोड़कर गांवों में प्रवेश कर रहे हैं । बुधवार को भी मांडलगढ़ क्षेत्र के टहला गांव में बाजरे के खेत में एक अजगर को देख लोगो में दहशत व्याप्त हो गई । विशालकाय अजगर खेत में घूमता नजर आया और नीलगाय के बछड़े का शिकार कर उसे निगल गया किसान ने अजगर को देखने के बाद लोगो को बताया । वही अजगर की खबर सुनते ही लोगो का जमावड़ा लग गया । बाद में वन विभाग को सूचना देने पर टीम मौके पर पहुंची और अजगर का रेस्क्यू करने के बाद उसे सुरक्षित दूर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया लोगो ने अजगर द्वारा नीलगाय के बछड़े को निगलते हुए का वीडियो भी बनाया जो काफी वायरल हुआ ।