राजेश कोठारी
करेड़ा। थाना क्षेत्र के चिलेश्वर गांव मे अवैध रूप से भाला से बजरी भर रहे टैक्टर को ग्रामीणों ने रोका तो बजरी माफिया ने हमला कर दिया जिससे एक व्यक्ति के सिर में गहरी चोट आई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बजरी सहित टैक्टर को जप्त कर पुलिस थाना ले आई।
थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि चिलेश्वर गांव में टैक्टर में अवैध रूप से बजरी भरी जा रही थी जहां पर गांव के ही पीरु माली का खेत है उसने व अन्य ग्रामीणों ने मना किया तो गांव के ही सुरेश गुर्जर,राजु भील,जेठू भील ने ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश करते हुए हमला कर दिया जिससे उसके सिर में गहरी चोट आई।इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर मय जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे तो बजरी माफिया मौके से फरार हो गए पुलिस ने बजरी से भरा ट्रैक्टर जप्त करते हुए पुलिस थाना ले आई और सुवा माली की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।