पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । यू तो कहने को बजरी पूरी तरह बंद है।बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक ने भी सख्त आदेश दे रखे है। मगर फिर भी बजरी माफिया बेख़ौफ़ होकर शहर में रात के अंधेरे में बजरी सप्लाई कर रहे हैं। ऐसी ही एक ओर घटना भीलवाड़ा शहर में बुधवार देर रात प्रतापनगर थाना इलाके के अहिंसा बंगलो के पास 100 फीट रोड पर हुई ,जहां रॉन्ग साइड से आ रहे तेज रफ्तार बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह डैमेज हो गई। कार में दो युवक सवार थे ।एयरबैग खुलने से उनकी जान बच गई। ट्रैक्टर की नंबर प्लेट पर नंबर की जगह एचबीएस सरपंच लिखा हुआ था। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़ मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर रॉन्ग साइड से आ रहा था। कार में चन्द्रशेखर आजाद नगर में रहने वाला गिनीश साहू अपने दोस्त के साथ घर की ओर लौट रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर ने कार को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद कार के एयर बैग खुल गए और दोनों युवकों की जान बच गई। घटना के बाद ड्राइवर बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके पर छोड़कर भाग निकला। सूचना मिलने पर प्रताप नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया। पुलिस ने कार चालक की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।