Homeभीलवाड़ाबजरी माफियाओं ने चलाए लात घूसे उड़नदस्ते पर किया पत्थरो से हमला...

बजरी माफियाओं ने चलाए लात घूसे उड़नदस्ते पर किया पत्थरो से हमला एक दर्जन से ज्यादा लोग गिरफ्तार

गंगापुर । बजरी माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं की वह आगे पीछे का कुछ भी नही सोचते और अवैध बजरी के चक्कर में हमला कर देते है चाहे फिर वह प्रशासन ही क्यों न हो  । मामला गंगापुर थाना क्षेत्र का है जहां अवैध खनन , परिवहन और भंडारण की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है । इस दौरान 40 से 50 बजरी माफियाओ ने उड़न दस्ते पर हमला कर दिया पत्थर फेंके और लात और घूसे से मारपीट की । इस मामले में गंगापुर पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा लोगो को गिरफ्तार किया है । पुलिस के अनुसार 24 तारीख की रात्रि को दस बजे से सुबह चार बजे तक गंगापुर क्षेत्र में अवैध खनन परिवहन और भंडारण पर कार्यवाही के लिए उड़नदस्ता गुमानसिंह जी का खेड़ा पहुंचा । टीम में नायब तहसीलदार नानालाल धाकड़, भू अभिलेख निरीक्षक किशन सिंह भुनास, महेंद्रगढ़ पटवारी बालकिशन एरवाल, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल नरपत सिंह कारोई थाना को शामिल किया गया था । जब उड़नदस्ता गुमान सिंह जी का खेड़ा पहुंचा तो वहां एक ट्रेक्टर अवैध बजरी से भरा हुआ था जब पूछताछ करने लगे तो 40 से पचास लोग आए और पत्थरों से हमला किया और लात घूसे मारे । वही टीम में शामिल कांस्टेबल नरपतसिंह ने रास्ते पर जाकर देखा तो वहां  अवैध बजरी से भरे 10 से 12 ट्रेकर इधर उधर भाग रहे थे । जिन्हे पकड़कर बाड़े में खड़ा किया जा रहा था तभी बजरी  माफियाओं ने हम सलाह होकर दस्ते के वाहन को घेरा और कांच तोड़ दिए और मारपीट की जिसमे सभी चोटिल हो गए टीम के सदस्यों ने जेसे तेसे इधर उधर भागकर अपनी जान बचाई और सूचना गंगापुर थाने में दी और मामला दर्ज करवाया । टीम ने बताया की मारपीट और हमला करने वाले लोग 10 से 12 ट्रेक्टर अवैध बजरी का परिवहन करने में लगे थे जिनको पहचान लिया गया जबकी उनके कुछ साथी बाइक द्वारा उनके वाहन की रेकी कर रहे थे । माफियाओ द्वारा वाहन में तोड़फोड़ करने के कारण काफी नुकसान हुआ । रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 14 लोगो को गिरफ्तार करते हुए अवैध बजरी के ट्रैक्टरों को  अपने कब्जे में लिया ।

RELATED ARTICLES