रायला( लकी शर्मा) रायला थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में रायला पुलिस ने एक दरिंदे आरोपी को गिरफ्तार किया है।थानाप्रभारी बच्छराज चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि थाना क्षेत्र की एक किशोरी को बीते दिनों आरोपी युवक ने बहला फुसलाकर डरा धमकाकर मोटरसाइकिल पर बिठाकर खेतो में ले गया जहां किशोरी के साथ खोटा काम कर वीडियो भी बना लिया। वीडियो बनाकर बालिका से पैसे व अपने घर से जेवरात लाने का दबाव बनाता रहा। बालिका भी डर के आगे उस आरोपी युवक को पैसे व अपने घर से जेवरात लाकर युवक दिए।
आरोपी युवक ने इस बात के बारे में किसी को नहीं बताने की बात कही साथ ही यह भी बताया की घटना की जानकारी अगर किसी को बताई तो यह वीडियो में वायरल कर दूंगा। बालिका ने यह आप बीती अपने परिजनों को बताई तो रायला पुलिस ने सुरास निवासी 24 वर्षीय सुरेश मेघवंशी पिता निम्बाराम मेघवंशी को गिरफ्तार किया जिससे पूछताछ की जा रही है।