26 जनवरी तक अधिकृत अवकाश पर रोक, अध्यापकों के चेहरे पर छाई मायूशी
स्मार्ट हलचल| राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी
गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी की तैयारियों को लेकर आगामी 26 जनवरी तक प्रधानाध्यापक द्वारा अधिकृत अवकाश पर जिला जिला शिक्षा अधिकारी माद्यमिक शिक्षा योगेश चन्द्र पारीक ने आदेश्श जारी किया। आदेश की सूचना मिलते ही आगामी 18 जनवरी को अधिकर0तर विद्यालयों के संस्था प्रधानों द्वारा घोषित अधिकृत अवकाश को निरस्त करने की सूचना संबधित पीईईओ को देते नजर आए। साथ ही अन्यत्र जिलों से ब्लॉक में लगे अध्यापकों के चेहरों पर भी मायूशी नजर आने लगी। अधिकृत अवकाश के चलते लगातार पांच दिन का अवकाश होने से अध्यापकों ने अपने घर जाने की तैयारी कर ली थी।