Homeराज्यउत्तर प्रदेशबनारस स्टेशन पर क्यू आर कोड स्कैन की माध्यम से यात्री कर...

बनारस स्टेशन पर क्यू आर कोड स्कैन की माध्यम से यात्री कर सकेंगे किराये का भुगतान,Banaras Station QR Code

बनारस स्टेशन पर क्यू आर कोड स्कैन की
माध्यम से यात्री कर सकेंगे किराये का भुगतान,Banaras Station QR Code

भारतीय रेलवे पर फेयर रिपीटर में क्यूआर
कोड की सुविधा वाराणसी पहला रेल मंडल

स्मार्ट हलचल-शीतल निर्भीक
वाराणसी। स्मार्ट हलचल/मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक शेख रहमान के नेतृत्व में वाराणसी मंडल के बनारस रेलवे स्टेशन के यूटीएस काउंटर पर फेयर रिपीटर में यूपीआई से भुगतान की सुविधा को सफलता पूर्वक प्रारंभ कर दिया गया है। भारतीय रेलवे पर फेयर रिपीटर में क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध कराने वाला वाराणसी पहला रेल मंडल है। इसके तहत अब पैसेंजर यूटीएस टिकट लेते समय यूपीआई से सीधे स्कैन करके पेमेंट कर सकेंगे।इस सुविधा हेतु प्रोग्राम बनाने में (C R I S) रेलवे सूचना प्रणाली संगठन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इस सुविधा में रेल यात्री अपने वांछित गंतव्य की सूचना यूटीएस काउंटर पर बतायेगा जिसपर उसके यात्रा विवरण के अनुसार क्यूआर कोड जेनरेट होगा जिसको स्कैन करने के बाद टिकट का फेयर उनके मोबाइल में आ जायेगा जिसे पैसेंजर यूपीआई बैंकिग ऐप ई वालेट से भुगतान कर अपना टिकट प्राप्त कर सकता है ।

मण्डल रेल प्रबंधक के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि क्यू आर कोड स्कैन से टिकट बनाने के उल्लेखनीय फायदे हैं।जो यह पूर्णत Casheless बुकिंग है।वही यात्रियों को चेंज की परेशानी नहीं होगी।जितना टिकट का अमाउंट है वह ऑटोमेटिकली इसमें दिखाने लगेगा और स्कैन करने के बाद यात्री के मोबाइल में अपने आप fetch हो जाएगा जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी।

इस दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के अनुसार बनारस स्टेशन के सेकेण्ड इन्ट्री पर तीन टिकट काउंटरों पर यह सुविधा प्रदान की गयी है प्रथम इन्ट्री पर निर्माणाधीन सात काउंटरों पर यह सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के अन्य स्टेशनों यथा वाराणसी सिटी में 8 UTS काउंटरों पर,गाजीपुर सिटी में 7 UTS काउंटरों पर मऊ में 6 UTS काउंटरों पर,आजमगढ़ में 6 UTS काउंटरों पर,बलिया में 6 UTS काउंटरों पर,सीवान में 6 UTS काउंटरों पर,मैरवां में 2 UTS काउंटरों पर,कप्तानगंज में 2 UTS काउंटरों पर,देवरिया सदर में 6 UTS काउंटरों पर,बेल्थरा रोड में 5 UTS काउंटरों पर,सलेमपुर में 5 UTS काउंटरों पर,भटनी में 5 UTS काउंटरों पर,सुरेमनपुर में 5 UTS काउंटरों पर तथा थावे में 5 UTS काउंटरों पर भी शीघ्र ही यह सुविधा आरम्भ की जाएगी। इस आशय की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को दी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES